ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खत्म हुए डरबन टेस्ट में डेविड वॉर्नर और मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बीच हुई गहमागहमी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने वॉर्नर को आड़े हाथों लिया है। स्मिथ ने कहा है कि वॉर्नर कभी-कभी ऐसी बेवकूफी कर जाते हैं और बेहतर यही होगा कि उन पर ज्यादा ध्यान ना दिया जाए। वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट कर कहा कि डेविड वॉर्नर के ऊपर कोई बहुत निजी टिप्पणी की गई होगी तभी उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया दी, इसके बाद स्मिथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी:
(गिलक्रिस्ट ने ट्वीट किया था कि डरबन टेस्ट में जो हुआ वो अच्छा नहीं था, केवल इतना ही कह सकता हूं कि डेविड वॉर्नर के ऊपर कुछ बहुत ज्यादा निजी टिप्पणी की गई होगी तभी उन्होंने इतनी तीखी प्रतिक्रिया दी)
गिलक्रिस्ट के इस ट्वीट के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी ट्वीट किया और कहा कि ये पहली बार नहीं है जब वॉर्नर ने इस तरह की हरकत की हो। स्मिथ ने लिखा कि (डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ कई बार निजी हदें पार की हैं, इसलिए इस तरह की घटना से हमें हैरानी नहीं हुई, अगर खिलाड़ी कुछ बोलकर खुश हैं तो उन्हें सुनना भी पड़ेगा, ये दोनों तरफ के लिए है, हां लेकिन मैं आपके इस बात से सहमत हूं कि ये घटना सही नहीं है)Ugly scenes in Durban. Can only assume something very personal has been throw at @davidwarner31 for this type of reaction. Not a good look all round. #SAvAUS
— Adam Gilchrist (@gilly381) March 5, 2018
वहीं एबी डीविलियर्स के रन आउट होने के बाद उन पर गेंद छोड़ने की घटना को लेकर स्मिथ ने नाथन लायन पर भी टिप्पणी की और कहा कि लायन एक बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनको भी इस तरह की हरकर अच्छी नहीं लगी होगी। डेविड वॉर्नर के बार में स्मिथ ने कहा कि हमको डेविड वॉर्नर से इस तरह की आदत पड़ गई है। मुझे लगता है आप उन पर जितना कम ध्यान देंगे उतना ही ज्यादा सही रहेगा। गौरतलब है डरबन टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर कीGilly- Warner crossed many personal boundaries with the South Africans, so we can’t be surprised when there is eventually a reaction. If players are happy to give it,they have to be prepared to take it,too. On both sides!
But agreed not a good look. #SAvsAUS https://t.co/obTo0GO2H8
— Graeme Smith (@GraemeSmith49) March 5, 2018