मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तुलना अक्सर ही होती रहती है। कुछ दिग्गज सचिन को बेहतर मानते हैं और कुछ कोहली का समर्थन करते हैं। अब इस बहस में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने भी अपनी राय दी है और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 34 वर्षीय कोहली को बेहतर बताया है।
सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानना वाले विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन के नाम है और उनके नाम 49 शतक हैं। वहीं, कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। उनके नाम 48 शतक हैं और दो शतक बनाते ही वो सचिन से आगे निकल जायेंगे।
एएनआई के साथ खास इंटरव्यू में ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की, खासकर उनकी चेज करने की क्षमता के कायल नजर आये। उन्होंने कहा,
विराट का करियर अविश्वसनीय रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि जब आप उनके वनडे के आंकड़ों और रिकॉर्ड को खंगालते हैं, तो यह आपको हैरान कर देंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान जो गुणवत्ता पैदा की है, मेरी राय में, वह सचिन से बेहतर हैं। खासकर जिस तरह चेज में वह अपने गेम को नियंत्रित करते हैं, वह अद्धभुत हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में भी बोल रहा है विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर हो रहे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है और टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम की कामयाबी में उनका भी अहम हाथ रहा है। उन्होंने अभी तक खेली छह पारियों में 88.50 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाये हैं। इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।