साउथ अफ्रीका में होने वाले पहले टी20 लीग को लेकर पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका टी20 लीग के कमिश्नर हैं और उन्होंने कहा है कि वो इस लीग को आईपीएल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं।
साउथ अफ्रीका की ये नई टी20 लीग आईपीएल की तर्ज पर ही खेली जाएगी और इसमें सभी टीमों के मालिक भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑनर ही हैं। सीएसए टी20 चैलेंज की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस बीच टूर्नामेंट में एक हफ्ते का ब्रेक भी होगा, जहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले आयोजित होंगे। आईपीएल की छह फ्रेंचाइज़ी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने MI केपटाउन को, चेन्नई सुपर किंग्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को, राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल रॉयल्स को, सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स इस्टर्न केप को, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने डरबन सुपरजायन्ट्स को ख़रीदा है।
हम भारत के बाहर इसे सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं - ग्रीम स्मिथ
लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान इस लीग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का मेन टार्गेट ये है कि हम दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट को वो पहचान दिलाएं जिसके लिए वो जानी जाती थी। हम इंडिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ मुकाबला करते थे और इंटरनेशनल मैचों में काफी अच्छा करते थे। हम भारत से बाहर इसे दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में 33 मैचों का आयोजन होगा, जिसका फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक मैदान 'द वंडरर्स' जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा। प्रतियोगिता में सभी टीमों का मालिकाना हक़ मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी में से छह के पास है। केवल मालिकाना हक ही नहीं, प्रतियोगिता का प्रारूप भी आईपीएल जैसा है।