ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेलने के लिए सौरव गाँगुली को कहा धन्यवाद

दक्षिण अफ्रीका ने दोनों प्रारूप में बेहतर किया
दक्षिण अफ्रीका ने दोनों प्रारूप में बेहतर किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने रविवार को वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह तथा भारतीय क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया है। इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका के वित्तीय बढ़ावे के रूप में देखा जा रहा था और टीम इंडिया ने वहां टेस्ट और वनडे सीरीज सफलतापूर्वक खेली।

Ad

अपने ट्वीट में स्मिथ ने लिखा कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की क्षमता में भरोसा जताने के लिए बीसीसीआई, जय शाह और सौरव गांगुली के अलावा भारतीय खिलाड़ियों और मैनेजमेंट का धन्यवाद। अनिश्चित समय में आपकी प्रतिबद्धता ने वह उदाहरण पेश किया है जिसका बहुत लोग अनुसरण कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका पिछले दो वर्षों से प्रशासनिक और वित्तीय मुद्दों से जूझ रहा है और यह कोविड -19 महामारी की वजह से और ज्यादा विकट हो गया है। इससे पहले, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने सकारात्मक मामलों में स्पाइक के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे रद्द कर दिए थे।

Ad

भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा प्रदर्शन के लिहाज से अच्छा नहीं गया। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने सेंचुरियन में जीता था, इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। इसके अलावा वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका ने तीनों मुकाबले जीतते हुए क्लीन स्वीप कर दिया।

भारतीय टीम अंतिम एकदिवसीय मैच में जीत के करीब जाकर पराजित हो गई। दीपक चाहर ने 34 गेंद पर धुआंधार 54 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 288 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन भारतीय टीम 4 रन के अंतर से पराजित हो गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम के वनडे कप्तान केएल राहुल थे लेकिन उनका व्यक्तिगत फॉर्म खास नहीं रहा। वह एक अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications