भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में करे अटैक, विराट कोहली भी खुलकर करें बल्लेबाजी - पूर्व गेंदबाज ने दी सलाह

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बेहतर खेलने पर लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। अगर वो अच्छी बल्लेबाजी नहीं करेंगे तो फिर टीवी रेटिंग्स काफी गिर जाएंगी। वहीं ग्रीम स्वान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को चाहिए कि वो इंग्लैंड की तरह अटैक करके खेले और डिफेंसिव एप्रोच ना अपनाए।

विराट कोहली का बल्ला पिछले कई महीने से खामोश था लेकिन एशिया कप 2022 से उन्होंने दमदार वापसी की। एशिया कप से पहले उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया और इसके बाद जब वापस आए तो शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पांच मैचों में 92 की लाजवाब औसत से 276 रन बनाये थे। इसके अलावा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी उन्होंने उसी दौरान लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भी विराट कोहली ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया। दिग्गज बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 48 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

भारत को अटैकिंग एप्रोच अपनाना चाहिए - ग्रीम स्वान

न्यूज 18 से बातचीत में ग्रीम स्वान ने विराट कोहली और टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से हर एक टीम को अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो फिर दूसरी टीमें उन्हें हरा देंगी। 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड डिफेंसिव एप्रोच के साथ खेल रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अटैकिंग एप्रोच अपनाया था। इसके बाद इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप में ये तरीका अपनाया और सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारत को इसी तरह से खेलने की जरूरत है।

ग्रीम स्वान ने विराट कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

भारत के लिए विराट कोहली का बेहतर परफॉर्म करना जरूरी है। अगर कोहली और धोनी जैसे खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलते हैं तो फिर टीवी रेटिंग्स कम हो जाती है। मैं जब भारत के खिलाफ खेलता था तो चाहता था कि विराट कोहली अच्छा खेलें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now