पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इसी बीच टीम के हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपना कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया है। ब्रैडबर्न ने काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन टीम को हेड कोच के तौर पर ज्वॉइन किया है। उन्होंने ग्लेमोर्गन के साथ तीन साल की डील साइन की है।
ग्रांट ब्रैडबर्न को पिछले साल सकलैन मुश्ताक की जगह पाकिस्तान टीम का कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया। इसके अलावा भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी वही पाकिस्तान टीम के कोच थे। हालांकि उस वक्त मिकी ऑर्थर भी डायरेक्टर के तौर पाकिस्तान टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे और ब्रैडबर्न ने उनके साथ मिलकर काम किया था।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और इसके बाद से ही ब्रैडबर्न और मिकी आर्थर के ऊपर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। पीसीबी की टेंपरेरी मैनेजमेंट कमेटी के पास ये अधिकार नहीं था कि इन्हें इनके पद से हटा सकें। हालांकि इसके बावजूद ये दोनों ही दिग्गज ऑस्ट्रेलिया टूर पर पाकिस्तान टीम के साथ नहीं गए थे। मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर बनाया गया था और उन्होंने ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हेड कोच की भी भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट में अब मेरा अध्याय समाप्त होता है - ग्रांट ब्रैडबर्न
हालांकि अब ब्रैडबर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। ब्रैडबर्न ने कहा,
पाकिस्तान क्रिकेट में अब अपने अध्याय को समाप्त करने का समय है। पिछले पांच साल के दौरान तीन रोल मैंने टीम में निभाए। मैंने टीम में जो अचीव किया उस पर मुझे गर्व है और मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि इतने सारे बेहतरीन प्लेयर्स, कोच और स्टाफ के साथ काम करने का मौका मिला।