दिल्ली डेयरडेविल्स की महानतम ऑल टाइम इलेवन

Rahul
ddwarner
अमित मिश्रा

CRICKET-T20-IPL-IND-PUNJAB-DELHI

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी लेग स्पिनर्स में से एक अमित मिश्रा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपनी जगह एक दिग्गज ख़िलाड़ी के रूप स्थापित की है। जब कभी भी उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स या फिर भारत के लिए खेलना का मौका मिलता हैं, वह उस मौके पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। अमित मिश्रा ने मलिंगा के बाद आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट अपने खाते में दर्ज किये हुए हैं।आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हेट्रिक (तीन बार) भी मिश्रा के नाम दर्ज हैं। मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अभी तक 63 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 22 की औसत से 71 विकेट लिए हैं।

मैच विकेट औसत इकॉनमी-रेट
63 71 22.78 7.28

अमित मिश्रा को दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में एक स्पिनर के तौर पर जरुर शामिल किया जाना चाहिए।


ज़हीर खान

CRICKET-T20-IPL-IND-PUNJAB-DELHI

दिल्ली डेयरडेविल्स के मौजूदा कप्तान ज़हीर खान भी दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन सूची में शामिल होने के हकदार हैं। भारतीय टीम में ज़हीर का रुतबा दिग्गज गेंदबाजों में से एक है। उनकी गेंदबाजी की काबिलियत यह है कि वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने में ज़हीर को महारत हासिल है। पिछले सत्र में ज़हीर की कप्तानी ने दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा खिलाड़ियो के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ज़हीर ने दिल्ली के लिए 21 मैच खेले हैं, जिसमें 24 की औसत और 7 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किये हैं।

मैच विकेट औसत इकॉनमी-रेट
21 22 24.72 7.26

उमेश यादव

CRICKET-RSA-CLT20-PERTH SCORCHERS-DELHI DAREDEVILS

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज उमेश यादव भी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उमेश की लाइन लेंथ और बाउंसर ही उनकी गेंदबाजी की ताकत हैं। जब वह अपने पेस के साथ गेंदबाजी पर नियंत्रण रखते हैं तो किसी भी बल्लेबाज का मैदान पर टिक पाना मुश्किल होता है। उमेश यादव पिछले कुछ सत्र से कोलकाता की तरफ से खेल रहे, लेकिन उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की ऑल टाइम इलेवन में उनका शामिल होना अनिवार्य होगा।

मैच विकेट औसत इकॉनमी-रेट
51 47 29.17 7.93

उमेश ने डेयरडेविल्स की तरफ से 51 मैच खेलते हुए 47 विकेट अपने नाम किये हैं। 140 कि.मी की रफ़्तार से गेंदबाजी करना उमेश की ताकत और उनकी गेंदबाजी की काबिलियत को दर्शाता हैं।


आशीष नेहरा

RC Bangalore v Delhi Daredevils: Airtel Champions League Twenty20

भारतीय टीम के मौजूदा सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार खिलाड़ियो में से एक हैं। शुरुआती दिनों में ही नेहरा ने अपने आप को भारत का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज साबित किया था। मगर लगातार चोट के कारण टीम में न खेल पाना नेहरा के लिए काफी दुखद रहा। चोट के बाद मैदान में वापसी करना ही नेहरा की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई। वह अब भारत के लिए केवल टी20 फोर्मेट में खेलते हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने वन-डे खेलने की मंशा भी जाहिर की थी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने आप को उपलब्ध भी बताया था। दिल्ली के लिए नेहरा ने 30 मैच खेले हैं और 22 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं। नेहरा दिल्ली डेयरडेविल्स के टॉप 5 गेंदबाजो में शामिल हैं।

Matches Wickets Avg Economy rate
30 36 22.88 7.41







मोर्ने मोर्कल

CLT20 2012 Match 15 - Perth Scorchers v Delhi Daredevils

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में शामिल किया जाना गलत नहीं होगा। मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के बेहद घातक गेंदबाजों में से एक हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदों का सामना कर पाना चुनौतीपूर्ण होता हैं। लम्बे कद के मोर्कल ने बाउंसर और यॉर्कर को अपनी गेंदबाजी की ताकत बनाया हैं। मोर्कल ने दिल्ली की तरफ से अभी तक तेज गेंदबाजो में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 41 मैचों में 51 विकेट लिए है वो भी 23 की शानदार औसत के साथ, मोर्कल को दिल्ली की ऑल टाइम इलेवन में शामिल करना टीम की गेंदबाजी और टीम को मजबूती प्रदान करेगा।

मैच विकेट औसत इकॉनमी-रेट
41 51 23.31 7.52