भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कोच ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के आईपीएल (IPL) में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैमरन ग्रीन के लिए आईपीएल में काफी महंगी बोली लगी लेकिन ग्रेग चैपल के मुताबिक ग्रीन के लिए ये सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कैमरन ग्रीन के करियर पर आईपीएल की वजह से बुरा असर पड़ सकता है।
कैमरन ग्रीन की अगर बात करें तो हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनके लिए काफी महंगी बोली लगी। दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया। ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हो गए हैं। कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिली और आखिरी में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी।
कैमरन ग्रीन के ऊपर आईपीएल की वजह से दबाव बढ़ेगा - ग्रेग चैपल
हालांकि ग्रेग चैपल के मुताबिक आईपीएल में खेलने से ग्रीन के क्रिकेट करियर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके लिए उन्होंने मिचेल मार्श का उदाहरण दिया। द एज में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा,
कैमरन ग्रीन काफी जबरदस्त क्रिकेटर हैं और उन्हें बल्ले से अपने आपको साबित करना होगा। आईपीएल में मिले बड़े ऑफर को स्वीकार करने के लिए मैं उन्हें दोषी नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन मुझे शक है कि एक बल्लेबाज के तौर पर उनके डेवलपमेंट के लिए क्या ये सही होगा कि वो आईपीएल में खेलें। नॉन स्टाप क्रिकेट खेलने की वजह से उनकी बॉडी पर काफी ज्यादा प्रेशर बढ़ेगा। मिचेल मार्श ने अपने शुरूआती करियर में यही चीज की थी और अभी तक वो बल्लेबाज के तौर पर खुद को उस तरह से साबित नहीं कर पाए हैं जो टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन ओवर्स भी डाले।