IPL 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 3 विकेट से रोमांचक हार झेलनी पड़ी। एकसमय लग रहा था कि गुजरात टाइटंस जीत की तरफ अग्रसर है लेकिन आखिरी के ओवरों में पंजाब के शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस की हार से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आये। उन्होंने साफ तौर पर ड्रॉप किये गए कैचों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद बात करते हुए, शुभमन गिल ने ड्रॉप किये गए कैचों को हार का मुख्य कारण माना, साथ ही कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त स्कोर बनाया था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ड्रॉप कैचों ने हमें नुकसान पहुँचाया। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया। ओस के साथ, बचाव करना हमेशा मुश्किल होता है। मुझे नहीं लगता कि कुछ रन कम थे। नई गेंद कुछ कर रही थी। सुधार करने के लिए हमेशा क्षेत्र होते हैं। मुझे लगता है कि 199 रन अच्छा स्कोर था। हम 15वें ओवर तक गेम में थे। जब आप कैच छोड़ते हैं, तो आप मुश्किल में आ जाते हैं।"
गौरतलब हो कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये आशुतोष शर्मा को उनकी पारी की शुरुआत में दो जीवनदान मिले और उन्होंने बाद में 17 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस से मैच दूर कर दिया।
गिल ने पारी का अंतिम ओवर दर्शन नालकंडे से करवाया, जिन्होंने पूरे मैच में उससे पहले बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर बात की, साथ ही आईपीएल की खूबसूरती का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से उसने पिछले मैच में गेंदबाजी की और 7 रन बाकी थे, हमारे लिए ज्यादा दिमाग की बात नहीं थी। जिन लोगों को आपने नहीं देखा होगा, वे आकर इस तरह की पारियां खेलते हैं और यही आईपीएल की खूबसूरती है।"
बता दें कि अहमबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 200/7 का स्कोर बनाया और जबरदस्त जीत दर्ज की।