GT vs PBKS predicted playing 11: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होने वाला है। अहमदाबाद में होने जा रहे इस मैच के साथ दोनों टीमें अपने इस सीजन की शुरुआत करेंगी। GT और PBKS दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खासतौर से पंजाब की पूरी टीम ही इस सीजन बदली हुई नजर आ रही है। नीलामी से पहले पंजाब ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा और उन्हें अपना कप्तान बनाया। गुजरात ने शुभमन गिल के साथ ही फिर से जाने का फैसला लिया। हालांकि टीम में उन्होंने जोस बटलर और मोहम्मद सिराज जैसे नए खिलाड़ियों की एंट्री कराई है।
आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
GT vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: पिछले सीजन पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस बार उन्होंने प्रियांश आर्य को साइन किया है और अब ओपनर के पसंद के रूप में इन दोनों के बीच में लड़ाई देखने को मिलेगी। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जानसेन का खेलना पूरी तरह से तय है। ऑलराउंडर में मार्कस स्टोइनिस और अजमतउल्लाह ओमरजई के बीच लड़ाई हो सकती है।
प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेड़गे, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट: युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: गुजरात की बात करें तो गिल के साथ बटलर ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनके अलावा राशिद खान और कैगिसो रबाडा का विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलना तय माना जा सकता है। भारतीय खिलाड़ियों में साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया इस टीम के भरोसेमंद विकल्प हो सकते हैं। शाहरुख खान को भी फिनिशर के रूप में मौका मिल सकता है।
प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट: 12 प्रसिद्ध कृष्णा