IPL 2023 : गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में, CSK और MI के साथ खास लिस्ट का बनी हिस्सा 

गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है
गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है

आईपीएल में सिर्फ अपना दूसरा ही सीजन खेल रही गुजरत टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया है। इस टीम ने शुरुआत से ही बड़े नामों के बजाय उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, जो छोटे प्रारूप में चमकने की प्रतिभा रखते हैं और उनका यह फैसला उनके पहले दो सीजन में सही साबित होता नजर आया है। पिछले साल ख़िताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस IPL 2023 के फाइनल में भी जगह बना ली है। यह टीम का लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला होगा। उन्होंने क्वालीफ़ायर 2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को जबरदस्त अंदर में हराकर जीत दर्ज की।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के लाजवाब शतक की बदौलत 20 ओवर में 233/3 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 171 रन बनाकर सिमट गई और 62 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

आईपीएल के लगातार दो सीजन फाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस

इस तरह क्वालीफ़ायर 2 जीतकर गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। आईपीएल 2022 में टीम ने क्वालीफ़ायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था और फिर दोबारा उन्हें हराकर ख़िताब भी जीता था।

गुजरात टाइटंस से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ही दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने लगातार दो बार आईपीएल का फाइनल खेला है और इन दोनों ही टीमों ने उस दौरान लगातार ख़िताब भी जीते हैं। सीएसके ने 2010 और 2011 में ऐसा किया था। उन्होंने 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को और 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक तरीके से 1 रन से हराकर चौथी बार ख़िताब जीता था और फिर अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अपने खिताबों की संख्या पांच की थी।

देखना होगा कि क्या इस बार गुजरात टाइटंस भी लगातार दो फाइनल में पहुंचकर दो खिताबी जीत का कारनामा दोहरा पायेगी या नहीं। हालाँकि, उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि विपक्ष में एमएस धोनी होंगे, जिनकी अगुवाई में टीम 10वीं बार फाइनल खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar