Shardul Thakur Perfect Fit For These IPL Teams : भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में इन दिनों धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई की तरफ से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने सबसे पहले गेंदबाजी में हैट्रिक विकेट चटकाया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए काफी धुआंधार पारी खेली। शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला था और फैंस इस बात से हैरान हैं कि गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले शार्दुल अनसोल्ड रहे थे।
हालांकि अगर कुछ टीमें चाहती तों शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल कर सकती थीं और वो उनके लिए परफेक्ट फिट हो सकते थे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट में हैं।
3.गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के पास वैसे तो कई सारे तेज गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि इन सबके पास बैटिंग करने की उतनी क्षमता नहीं है जितनी शार्दुल ठाकुर के पास है। अगर शार्दुल ठाकुर को गुजरात टाइटंस की टीम खरीदती तो फिर उन्हें गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी के लिए भी एक ऑप्शन मिल जाता। शार्दुल दोनों तरह से टीम के लिए योगदान दे सकते थे।
2.सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी कप्तान पैट कमिंस के अलावा ऐसे तेज गेंदबाज नहीं हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकें। टीम के पास मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज हैं लेकिन ये उतनी बढ़िया बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं जितनी शार्दुल ठाकुर कर सकते हैं। हर्षल पटेल भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन अगर शार्दुल ठाकुर भी सनराइजर्स के पास होते तो उनके पास दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हो जाते और फिर टीम की बैटिंग में काफी गहराई आ जाती।
1.मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को हमने इसलिए सेलेक्ट किया है, क्योंकि वानखेड़े में शार्दुल ठाकुर काफी खेले हैं। उन्हें यहां की पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। मुंबई इंडियंस के पास दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन दीपक चाहर का इंजरी को लेकर जैसा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए शार्दुल ठाकुर के लिए संभावना बन सकती थी।