Gujarat Titans Proable Retention Ahead Mega Auction: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची को बीससीआई को सौंपना है। रिटेंशन के लिए बीसीसीआई ने ऐसे कड़े नियम बनाए हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करना काफी मुश्किल हो रहा है। इस बीच गुजरात टाइटंस की भी संभावित रिटेंशन लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट के अनुसार मोहम्मद शमी को फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करेगी।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटं!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2022 की विजेता मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को रिटेन करेगी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में रिटेन करेगी। गिल ने आईपीएल के पिछले सीजन में कप्तान की भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जीटी अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी।
शमी आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेले थे। वह आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक्शन में दिखे थे, वह मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वर्तमान में शामिल अपनी एड़ी की सर्जरी के बाद रिकवरी हासिल करने में जुटे हुए हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा अनुभवी पेसर को रिलीज करने के पीछे का मुख्य कारण उनकी चोट से जुड़ी परेशानियों को माना जा सकता है।
फ्रेंचाइजी द्वारा राशिद खान को रिटेन करने का फैसला बिल्कुल सही है। उन्होंने आईपीएल 2022 में 19 विकेट झटके थे और फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, पिछले दो सीजन में उन्होंने कुल 27 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले भी कई अहम पारियां खेली हैं।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सुदर्शन के लिए भी पिछले सीजन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का भी मौका मिला है।
वहीं, फ्रेंचाइजी के लिए शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को रिटेन करने का फैसला भी एक अच्छा सौदा है। इसके लिए जीटी को कुल 8 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। दोनों खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं।