TNPL ऑक्शन में हुई गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पर पैसों की बारिश, IPL में मिले दाम से ज्यादा पर बिके

Sai Sudharsan Gujarat Titans
Sai Sudharsan Gujarat Titans

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नक्शेकदम पर चलते हुए टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए पहली बार नीलामी आयोजित की। इस ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सुदर्शन को लाइका कोवई किंग्स ने टीएनपीएल के आगामी सीजन के लिए 21.60 लाख रुपये की भारी रकम में खरीदा है जो पिछले साल आईपीएल 2022 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के द्वारा भुगतान की गई राशि की तुलना में ज्यादा है।

Ad

गौरतलब है कि 21 वर्षीय तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने पिछले साल आईपीएल 2022 नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, अब टीएनपीएल में आईपीएल से अधिक कमाई करते हुए 21.60 लाख रुपये में लाइका कोवई किंग्स में शामिल हो गए हैं।

सुदर्शन का आईपीएल में प्रदर्शन

सुदर्शन ने पिछले साल आईपीएल में कुल पांच मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 36.25 की औसत से 145 रन बनाए। उन्होंने ये रन 127.19 के स्ट्राइक रेट से बनाए। आईपीएल 2022 में सुदर्शन का सर्वोच्च स्कोर 65 रनों की नाबाद पारी थी, जिसे उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेला था। हालांकि, सुदर्शन के इस प्रदर्शन के बावजूद गुजरात टाइटंस 8 विकेट से हार गया था।

टीएनपीएल नीलामी: प्राइस डिवाइजन

श्रेणी ए: श्रेणी ए के लिए 10 लाख रुपये (खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिनिधित्व किया है)

श्रेणी बी: श्रेणी बी के लिए 6 लाख रुपये (खिलाड़ी जिन्होंने वरिष्ठ बीसीसीआई घरेलू मैचों का प्रतिनिधित्व किया है)

श्रेणी सी: श्रेणी सी के लिए 3 लाख रुपये (ऐसे खिलाड़ी जो श्रेणी ए या बी में नहीं हैं, लेकिन जिन्होंने 30 से अधिक टीएनपीएल मैच खेले हैं)

श्रेणी डी: श्रेणी डी खिलाड़ी रुपये (अन्य खिलाड़ी) के लिए 1।50 लाख

अश्विन के साथ रिटेन किए गए ये खिलाड़ी

टीएनपीएल फ्रेंचाइजी को चल रही नीलामी के दौरान दो खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी, जिसमें एक खिलाड़ी श्रेणी ए या बी से और दूसरा खिलाड़ी श्रेणी सी या डी से हो सकता है। अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन डिवीजन ए में रिटेन किये गए एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें डिंडीगुल ड्रैगन्स ने बरकरार रखा।

इस नियम के तहत फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

डिंडीगुल ड्रैगन्स: आर अश्विन

चेपॉक सुपर गिल्लीज: एन जगदीसन, शशिदेव यू

आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस: तुषार रहेजा

लाइका कोवई किंग्स: शाहरुख खान एम, सुरेश कुमार जे

नेल्लई रॉयल किंग्स: अजितेश जी, कार्तिक मणिकंदन वी।एस।

रूबी त्रिची वारियर्स: एंटनी धास डब्ल्यू

सलेम स्पार्टन्स: गणेश मूर्ति एम

सीचेम मदुरई पैंथर्स: गौतम वी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications