IPL 2025 Gujarat Titans Reteained Players : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में 2022 का टाइटल जीतने वाली गुजरात टाइटंस ने भी अपने रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल समेत कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शमी इंजरी की वजह से पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे और इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है और अब वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था और उसी सीजन टाइटल भी अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद अगले सीजन वो फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2024 के दौरान टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए थे और इसी वजह से शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया था।
मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने नहीं किया रिटेन
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को रिटेन किया है। मोहम्मद शमी को रिलीज किया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है, क्योंकि गुजरात के मेन गेंदबाज वही थे। हालांकि जिस तरह से मोहम्मद शमी अपनी इंजरी से जूझते रहते हैं, उसी वजह से शायद उनको रिलीज कर दिया गया है। गुजरात ने ऑक्शन से पहले कुल मिलाकर पांच खिलाड़ी रिटेन किए हैं और अब उनके पास ऑक्शन के दौरान एक आरटीएम कार्ड प्रयोग करने का विकल्प रहेगा।
गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं
शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के पास ऑक्शन के दौरान काफी पर्स रहेगा और इसका प्रयोग वो नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कर सकते हैं।