Rishabh Pant in IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र से पहले जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है। 2025 में होने वाले संस्करण से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के फैंस को झटका दिया है। जहां इस फ्रेंचाइजी की तरफ से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को रिटेन नहीं किए जाने की खबरें पूरी तरह से छायी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स को पिछले कई साल से लीड कर रहे ऋषभ पंत पहली बार इस फ्रेंचाइजी से दूर होने जा रहे हैं। पंत के रिटेन ना करने की स्थिति में वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को लेने के लिए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन आपको बताते हैं वो 3 फ्रेंचाइजी जो शायद ही ऋषभ पंत पर बोली लगाने के बारे में सोचेगी।
3.लखनऊ सुपरजायंट्स
आईपीएल में पिछले 3 साल से खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल को रिलीज करना तय कर दिया है। लेकिन उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन करने का भी मन बना लिया है। ऐसे में पूरन अब टीम के अगले कप्तान भी हो सकते हैं। पूरन की उपस्थिति में लखनऊ की फ्रेंचाइजी नहीं चाहेगी कि मोटा पैसा ऋषभ पंत के लिए खर्च किए जाए। पंत को ये फ्रेंचाइजी भी रिटेन नहीं करने वाली है।
2.सनराइजर्स हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस लीग का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं। ऑरेंज आर्मी ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर लगभग अपनी मुहर लगा दी है। इस खिलाड़ी को अपने पास रखने के लिए बड़ा दांव लगाने के बाद ये फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को अपने साथ शामिल करने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। टीम के पास क्लासेन जैसा खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज और पैट कमिंस जैसा कप्तान है। ऐसे में वो पंत को नहीं लेगी।
1.राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के इतिहास की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन करने जा रही है। संजू सैमसन के रिटेन होते ही साफ हो गया है कि रॉयल्स की टीम मेगा ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत में कोई रूचि नहीं लेगी। क्योंकि संजू एक कप्तान भी हैं तो साथ ही टीम के लिए विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में रॉयल्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत पर पैसा लगाने के बारे में शायद ही सोचेगी।