Kagiso Rabada Sold to Gujarat Titans : IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन आज जेद्दा में हो रहा है, जिसका पहला दिन है। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी आए हैं, जिनके ऊपर फैंस और फ्रेंचाइजी की खास नजर है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम भी शामिल है, जो कि पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, इस बार पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया। मेगा ऑक्शन में जब रबाडा आए तो कई टीमें उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम ने उनको 10.75 करोड़ में खरीद लिया।
गुजरात टाइटंस में शामिल हुए कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा की गिनती वर्तमान में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है। आईपीएल में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। हालांकि, इसके बावजूद पंजाब किंग्स ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाज को रिटेन नहीं किया था। फ्रेंचाइजी का ये फैसला थोड़ा समझ के परे था। गुजरात टाइटंस ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए शुरुआत से दाएं हाथ के इस गेंदबाज को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया।
अंत में गुजरात ने सभी को पछाड़ कर रबाडा को अपनी टीम में शामिल करने में सफलता हासिल की। पीबीकेएस के पास RTM का इस्तेमाल करके रबाडा को एक बार फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनाने का बढ़िया मौका था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने साफ मना कर दिया।
कगिसो रबाडा के आईपीएल करियर पर एक नजर
कगिसो रबाडा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में की थी और अब तक 7 सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने 80 मुकाबले खेले हैं और 21.97 की औसत से 117 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9 से नीचे रही है। रबाडा 6 बार 4 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, 4/21 उनका उच्चतम प्रदर्शन रहा है। अब रबाडा गुजरात की टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में जीटी की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई थी।