आईपीएल (IPL) 2023 में शुक्रवार, 26 मई को क्वालीफ़ायर 2 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेऑफ मुकाबले में रनों के लिहाज से यह मुकाबला खास लिस्ट का हिस्सा बन गया। क्वालीफ़ायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल कर फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी और दूसरी टीम का फैसला क्वालीफ़ायर 2 से होना था, जिसे गुजरात टाइटंस ने जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233/3 का स्कोर बनाया, जो प्लेऑफ में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उन्होंने 60 गेंदों में सात चौके और दस छक्के की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 15वें ओवर तक जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन फिर विकेटों का पतन शुरू हुआ और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 171 रन बनाकर सिमट गई।
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने मिलकर प्लेऑफ मुकाबले में बनाये तीसरे सबसे ज्यादा रन
गुजरात और मुंबई ने मिलकर क्वालीफ़ायर 2 में कुल 404 रन बनाये और आईपीएल प्लेऑफ में मिलकर सबसे ज्यादा रनों के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पिछले साल खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को पीछे छोड़ा। उस मुकाबले में दोनों टीमों के टोटल को मिलाकर कुल 400 रन बने थे। वहीं प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रनों के मामले में 2014 के क्वालीफ़ायर 2 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला सबसे ऊपर है। उस मुकाबले में 428 रन बने थे। वहीं दूसरे स्थान पर 2016 का आईपीएल फाइनल है, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मिलकर 408 रन बनाये थे।