7 से 14 जनवरी तक फैंस के साथ उत्तरायण का पर्व मनाएगी गुजरात टाइटंस, लोगों को मिलेंगे कई इनाम

गुजरात टाइटन्स - आईपीएल 2022 विजेता (इमेज - बीसीसीआई)
गुजरात टाइटंस - आईपीएल 2022 विजेता (इमेज - बीसीसीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अहमदाबाद में उत्तरायण मनाने जा रही है। 14 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाने वाला पर्व मकर संक्रांति गुजरात में उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है। यह गुजरात का एक मुख्य पर्व है। इसमें खास तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। इस साल गुजरात टाइटंस की टीम भी अपने फंस के साथ इस पर्व को मनाने अहमदाबाद जा रही है।

गुजरात टाइटंस 7 जनवरी से 14 जनवरी तक होने वाले इस समारोह में भाग लेगी। गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपना एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसके जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी टीम 7 जनवरी से इस समारोह में भाग लेगी। उनकी टीम 7 और 8 जनवरी को अल्फा वन मॉल, अर्बन चौक, रिंग रोड और अर्बन चौक - राजपथ क्लब पर इस समारोह की मेज़बानी करेगी।

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि 7 और 8 जनवरी को अल्फा वन मॉल में समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी, जबकि दोनों अर्बन चौकों पर इसकी शुरुआत शाम 5 बजे से होगी।

प्रेस रिलीज के मुताबिक फैंस इन इवेंट में शामिल होकर इसमें गुजरात टाइटंस द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। इसमें फैंस को कई आकर्षक इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा।

गुजरात टाइटंस के सीओओ अवरिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा,

गुजरात के लोग उत्तरायण का पर्व नए सीजन के शुरू होने की खुशी में मनाते हैं और फैंस गुजरात टाइटंस के परिवार का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। हम अहमदाबाद में फैंस के साथ इस पर्व को मनाने जा रहे हैं।

12 से 14 जनवरी के बीच गुजरात टाइटंस की टीम अहमदाबाद में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेगी। आईपीएल 2022 की विजेता टीम अपने फैंस के लिए 7 से 14 जनवरी यानी नए साल का दूसरा सप्ताह काफी यादगार बनाना चाहती है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 14 जनवरी को एक स्पेशल सेलिब्रेशन की प्लानिंग की है।

पहली बार में ही आईपीएल विजेता बनी गुजरात टाइटंस टीम

गुजरात टाइटंस ने 2022 में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीजन में इस टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में सबको हैरान कर दिया। पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के बाद, गुजरात की टीम और कप्तान को सभी क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस काफी कमजोर समझ रहे थे, लेकिन इस टीम ने लीग मैचों में तहलका मचाते हुए पहली बार में ही आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का कारनामा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar