दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की शानदार जीत, ऑलराउंडर का बल्ले से कमाल; शीर्ष पर काबिज टीम की तोड़ी विनिंग स्ट्रीक

Neeraj
दुबई कैपिटल्स की शानदार जीत (photo credit- X/@Dubai_Capitals)
दुबई कैपिटल्स की शानदार जीत (photo credit- X/@Dubai_Capitals)

Dubai Capitals vs Desert Vipers Match Report: इंटरनेशनल लीग टी-20 में लगातार चार मैच जीतकर लंबी विनिंग स्ट्रीक पर चल रही डेजर्ट वाइपर्स के विजयरथ को रोक दिया गया है। दुबई कैपिटल्स ने उन्हें छह विकेट से हराते हुए इस सीजन पांच मैचों में उन्हें पहली हार थमाई है। दुश्मंता चमीरा और जहीर खान के तीन-तीन विकेटों के दम पर कैपिटल्स ने वाइपर्स को 139 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया था। इसके बाद गुलबदीन नाएब ने 51 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर टीम का नेतृत्व किया और सुनिश्चित किया कि कैपिटल्स के तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले का अंत हो।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइपर्स ने पावरप्ले के अंत में 48/1 का स्कोर बनाया था। हेल्स और लॉरेंस के बीच 58 रनों की साझेदारी के बावजूद कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में नियंत्रण हासिल कर लिया। वाइपर्स को तीन ओवर में हेल्स, लॉरेंस और सैम करन के विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने पड़े। आजम खान (10) और वानिंदु हसरंगा (13) का संक्षिप्त योगदान जहीर खान की गेंद पर आउट होने के साथ समाप्त हुआ। शेरफेन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों पर 27 रन में तीन छक्के लगाकर उम्मीद की किरण जगाई, लेकिन चमीरा ने अंतिम ओवर में उनके आक्रमण को रोक दिया।

Ad

पहली पारी में कम स्कोर के बावजूद कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने शानदार शुरुआत करके वाइपर्स को मैच में बनाए रखा था। फर्ग्यूसन ने दूसरे ओवर में बेन डंक और खालिद शाह को आउट करके कैपिटल्स को 17/2 के स्कोर पर मुश्किल में डाल दिया। छठे ओवर में नाएब के साथ तालमेल में कमी के कारण ओपनर शाई होप आठ रन बनाकर रन आउट हो गए। नाएब ने नाथन सॉटर को तीन छक्के जड़कर आवश्यक रन रेट को छह रन प्रति ओवर से कम कर दिया। नाएब ने 31 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिंकंदर रजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की।

रजा 15वें ओवर में मोहम्मद आमिर की शॉर्ट बॉल पर 26 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए । नाएब ने वाइपर्स के गेंदबाजी आक्रमण पर अपना दबदबा बनाए रखा। नाएब ने दो और छक्के जड़े और कैपिटल्स ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications