Gurjapneet Singh Profile Sold To CSK IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी कई बड़े- बड़े खिलाड़ियो को कोई खरीददार नहीं मिला। दो दिनों में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी, तो वहीं कई खिलाड़ी पहले से भी कम दामों में बिके। कुछ खिलाड़ियों को घाटे का सौदा भी करना पड़ा जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टॉर्क, जिन्हें आईपीएल 2025 में करोड़ों का नुकसान हुआ। वहीं भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए यह ऑक्शन गुड लक की तरह साबित हुआ। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने।
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुरजपनीत सिंह को सीएसके की टीम ने 2.20 करोड़ में खरीदा है। गुरजनप्रीत के लिए यह ऑक्शन बेस्ट साबित हुआ। क्योंकि गुरजपनीत को 2 करोड़ 20 लाख में चेन्नई ने खरीदा है उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था। ऐसे में उन्हें 7 गुना से ज्यादा कीमत में खरीदा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको गुरजपनीत के बारे में बताते हैं जिन्हें चेन्नई ने अपनी टीम ने शामिल किया है। खास बात यह है कि गुरजपनीत विराट कोहली के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं।
कौन हैं गुरजपनीत सिंह?
गुरजपनीत घरेलू क्रिकेट में तमिलानडु के लिए खेलते हैं। 25 वर्षीय गुरजपनीत उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कोहली को बोल्ड कर दिया था। हर कोई हैरान रह गया था कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जिसने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन की राह दिखाई थी।
विराट कोहली को आउट करने के बाद गुरजपनीत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि जब मैंने उन्हें बोल्ड किया, तो मैंने उन्हें देखा लेकिन इसके बाद फिर से उनसे नजरे मिलाने की हिम्मत नहीं हुई।' विराट कोहली को आउट करने के बाद गुरजपनीत सिंह ने सेलिब्रेट नहीं किया था। हालांकि इसके बाद कोहली ने स्ट्रेट ड्राइव से इसका जवाब दिया। वहीं इस सबके बाद किंग कोहली ने गुरजपनीत को एडवाइस भी दी थी कि कैसे गेंजबाजी करनी चाहिए।
वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुरजपनीत को अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से ही सात गुना का फायदा हुआ है।