Indian Team Tactics To Tackle Bangladesh Pacer Nahid Rana : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इसके लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है। वहीं बांग्लादेश ने भी कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल किया है। बांग्लादेश में लंबे कद के तेज गेंदबाज नाहिद राणा हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है। इसी वजह से उनसे निपटने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खास प्लान बनाया है और टीम इंडिया के कैंप में भी इतने ही लंबे तेज गेंदबाज को बुलाया है।
नाहिद राणा की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा रहा था। नाहिद राना ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सेट नहीं होने दिया। कुल मिलाकर नाहिद राना ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे। इसी वजह से नाहिद राना की काफी चर्चा हो रही है। नाहिद राना की खास बात यह है कि वो काफी लंबे कद के हैं और इसी वजह से उन्हें काफी अच्छा बाउंस मिला है।
गुरनूर बरार आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं
टीम इंडिया के सामने नाहिद राना टेस्ट सीरीज में एक बड़ी चुनौती बनकर उभर सकते हैं। इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर ने एक खास प्लान बनाया है। उन्होंने टीम इंडिया के कैंप में नाहिद राना जितने लंबे तेज गेंदबाज को बुलाया है, ताकि भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी-खासी प्रैक्टिस हो सके। इस तेज गेंदबाज का नाम गुरनूर बरार है जो पंजाब के हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। गुरनूर की खास बात यह है कि वो 6 फीट 4.5 इंच लंबे तेज गेंदबाज हैं। इंडिया के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी उनसे बातचीत करते हुए देखे गए थे।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाेगी। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा और दूसरा मैच कानपुर में होगा।