Guyana Amazon Warriors GSL 2025 champion: गुयाना के प्रोविडेंट स्टेडियम में खेले गए ग्लोबल सुपर लीग 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स में रंगपुर राइडर्स को 32 रनों से हरा दिया। 66 रन की शानदार पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 46 वर्षीय इमरान ताहिर ने भी गुयाना की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रंगपुर राइडर्स की तरफ से सैफ हसन ने 41 और इफ़्तिख़ार अहमद ने 46 रन बनाए। बता दें कि ग्लोबल सुपर लीग, चैंपियंस लीग टी-20 का छोटा संस्करण है। इसमें वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, ऑसट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूएई की टी20 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती हैं।खबर में अपडेट जारी है..