वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी और कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अशमीद नेड (Ashmead Nedd) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है। यह पता चला है कि आरसीबी में शामिल शेरफेन रदरफोर्ड ने इस युवा स्पिनर को शामिल किये जाने में अहम भूमिका निभाई और यह इनके लिए एक बड़ा मौका होगा।
वेस्टइंडीज के 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रह चुके नेड ने अपने टी20 करियर में सात टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 5.64 के बेहद प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 3 विकेट चटकाए हैं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत 2019 में की थी। अपने लिस्ट ए करियर के 12 मैचों में अशमीद नेड ने 18.88 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किये हैं।
आईपीएल में कई बार नेट गेंदबाजों से प्रभावित होकर टीमें जरूरत पड़ने पर उन खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में शामिल कर लेती हैं। ऐसे में नेड के पास भी अपनी प्रतिभा दिखाकर आरसीबी के मैनेजमेंट को प्रभावित करने का मौका होगा।
एक स्पिनर के रूप में वहां जाना मेरे खेल के लिए मददगार साबित हो सकता है - अशमीद नेड
नेड के मुताबिक आईपीएल में आने से आरसीबी के साथ कई बड़े खिलाड़ियों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिलेगा और यह उनके लिए जीवन बदलने वाला मौका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे वह अपने खेल को एक युवा खिलाड़ी के रूप में आगे ले जा सकते हैं और उच्चतम स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। नेड के मंगलवार (12 अप्रैल) तक भारत के लिए रवाना होने की उम्मीद है।
न्यूज़ रूम से बात करते हुए युवा स्पिनर ने कहा,
एक स्पिनर के रूप में वहां जाने से वास्तव में मुझे अपने खेल में मदद मिल सकती है। मैं एक पेशेवर के रूप में उनकी दिनचर्या के बारे में सरल बातें पूछना चाहता हूं और एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं अपने खेल को कैसे बेहतर बना सकता हूं
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है और अपने शुरूआती चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। टीम 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरेगी।