Hindi Cricket News: शाकिब अल हसन पर बैन लगने के बाद हबीबुल बशर ने दी प्रतिक्रिया

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन को दो साल के लिए आईसीसी द्वारा निलंबित किये जाने के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता हबीबुल बशर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता कि शाकिब जैसे खिलाड़ी ने ऐसा किया। बशर इस पूरे घटनाक्रम को जानकार आश्चर्य चकित हैं। हालांकि उन्होंने शाकिब की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई है।

पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि शाकिब अल हसन की टेस्ट टीम में वापसी जरुर हो जाएगी लेकिन ऑल राउंडर के रूप में पहला स्थान वापस हासिल करना मुश्किल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना उनकी मानसिकता के लिए काफी मुश्किल रहेगा। वापसी के बाद पुनः खेल के उस रुतबे को हासिल करना कतई आसान नहीं रहने वाला है। राहत की बात यह है कि आईसीसी ने उन्हें ज्यादा लम्बी सजा नहीं दी है। मैं उनके साथ खेला हूँ इसलिए जानता हूं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

यह भी पढ़ें :शाकिब अल हसन को आईसीसी ने किया 2 साल के लिए बैन

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन के करियर के शुरुआती समय में हबीबुल बशर बांग्लादेश की टीम के कप्तान थे। शाकिब को वे अच्छी तरह जानते हैं इसलिए अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद वे भी चौंक गए हैं।

शाकिब अल हसन पर प्रतिबन्ध लगने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वे कोई गलत काम नहीं करेंगे। आईसीसी की सजा पर हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और हम उनके साथ हैं, वे ऐसी गलती फिर से नहीं करेंगे। शाकिब अल हसन ने भी प्रतिबंधित किये जाने के बाद कहा था कि मैं खेल से प्यार करते हूँ और कोई गलत काम नहीं करूंगा लेकिन जो मैंने किया है उसे स्वीकार करता हूँ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma