Hambantota Bangla Tigers Win Lanka T10 Super League Title : लंका टी10 सुपर लीग का फाइनल मुकाबला हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स और जाफना टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में हंबनटोटा की टीम ने 26 रनों से जीत हासिल की और इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट भी अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हंबनटोटा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में जाफना की टीम 6 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। हंबनटोटा के लिए उनके कप्तान दसुन शनाका ने जबरदस्त ऑलराउंड (21 रन एवं 2 विकेट) प्रदर्शन किया।
जाफना टाइटंस के कप्तान डेविड विसे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही नहीं साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हंबनटोटा की टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली। कुसल परेरा भले ही 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मोहम्मद शहजाद ने 11 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद कप्तान दसुन शनाका ने भी 10 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 21 रन बनाए। शेवोन डेनियल ने 15 गेंद पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी वजह से टीम ने काफी बड़ा स्कोर बना दिया।
दसुन शनाका और रिचर्ड ग्लीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करके हंबनटोटा को बनाया चैंपियन
टार्गेट का पीछा करने उतरी जाफना टाइटंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज 22 रन तक पवेलियन लौट गए और 28 रन तक 3 विकेट गिर गए। कुसल मेंडिस और चरित असलंका जैसे बेहतरीन बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में टॉम अबेल ने जरूर काफी धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टॉम अबेल ने 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हंबनटोटा की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन ने 2 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान दसुन शनाका ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र एक ही ओवर डाला और दो विकेट चटका दिए।