अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर अफगानिस्तान की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहती है तो फिर वो भारतीय टीम को हरा सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर उन्हें ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं भारतीय टीम को ये मैच जीतने के बावजूद दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
अफगानिस्तान का प्रदर्शन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने स्कॉटलैंड और नामीबिया को आसानी से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी थी और इस वक्त बेहतरीन लय में लग रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।
गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर हम भारत को हरा सकते हैं - हामिद हसन
क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक हामिद हसन ने अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा "भारत के खिलाफ हमारे पास बेहतरीन मौका है। अगर हम ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो फिर अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से उन्हें हरा सकते हैं। विकेट पर काफी कुछ डिपेंड करता है कि ये किस तरह रहने वाली है। लेकिन इस मैच में हम अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।"
आपको बता दें कि हरभजन सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ी भी भारत को अफगानिस्तान से सतर्क रहने की सलाह दे चुके हैं। इसकी खास वजह ये है कि अफगानिस्तान के पास कई बेहतरीन स्पिनर्स हैं।