भारतीय टीम के अहम सदस्य ने राहुल द्रविड़ को दिया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का श्रेय

Nitesh
ऑस्ट्रेलिया  vs इंडिया
ऑस्ट्रेलिया vs इंडिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हरा दिया। इस जीत के बाद चारों तरफ भारतीय टीम की तारीफ हो रही है। वहीं सिडनी टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच बचाने वाले हनुमा विहारी ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दिया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया को भारत की युवा टीम ने हराया। टीम के दिग्गज और अनुभवी प्लेयर मौजूद नहीं थे। उमेश यादव, इशांत शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं थे। इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों ने कंगारू टीम को उन्हीं के घर में मात दी।

हनुमा विहारी के मुताबिक यंग इंडियन प्लेयर्स की सफलता का श्रेय काफी हद तक राहुल द्रविड़ को जाता है। क्योंकि इंडिया ए की कोचिंग के दौरान उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद नाथन कूल्टर नाइल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हनुमा विहारी ने स्पोर्ट्स टुडे पर खास बातचीत के दौरान कहा " इंडिया ए की टीम में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी एक साथ खेले हैं और राहुल द्रविड़ उस टीम के कोच थे। उन्होंने हमारी काफी मदद की। पिछले 3-4 सालों के दौरान हमने जितने इंडिया ए के टूर किए हैं, उससे पहले शायद उतने दौरे नहीं होते थे। इसकी वजह से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच का गैप काफी कम हो गया। इससे हमें काफी फायदा हुआ और जब हम जैसे खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया तो हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।"

सिडनी टेस्ट मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने मुझे मैसेज किया था - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने आगे कहा " एक यंगस्टर्स के तौर पर हमें काफी सारा श्रेय राहुल द्रविड़ को देना होगा। वो कोच से ज्यादा एक मेंटर थे। जब भी हमें जरुरत पड़ी उन्होंने हमारी मदद की। यहां तक कि सिडनी टेस्ट मैच के बाद उन्होंने मुझे मैसेज कर मेरी तारीफ भी की थी। "

ये भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड करने के बाद फैंस ने सीएसके को किया ट्रोल

Quick Links