कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में सभी खेलों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने घर पर मौजूद हैं। हालांकि तमिलनाडु में टीएनसीए फर्स्ट डिवीजन लीग का मैच चल रहा था और इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज हनुमा विहारी ने दोहरा शतक जड़ दिया।
इस लीग को कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को रद्द कर दिया गया लेकिन उससे पहले हनुमा विहारी ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी ने नेल्सन की तरफ से खेलते हुए अल्वरपेट के खिलाफ 285 गेंदों पर 202 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी इस शानदार पारी के बाद हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी का इजहार किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अपने टीम के लिए योगदान देकर हमेशा अच्छी फीलिंग आती है।
मंगलवार को फाइनल राउंड पूरा होते ही कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने 31 मार्च तक इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा टीएनसीए ने अन्य सभी टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में सभी टूर्नामेंट को रद्द किया जा चुका है। आईपीएल के आयोजन को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले इसका आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें:संजय बांगर बन सकते हैं बांग्लादेश टेस्ट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार
हनुमा विहारी की अगर बात करें तो हाल ही में वो न्यूजीलैंड दौरे से वापस लौटे हैं। वहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। निश्चित तौर पर इस दोहरे शतक से उनका आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा जो आने वाले सीरीज में उनके लिए काम आ सकता है।