भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सिडनी टेस्ट बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। सबसे पहले ऋषभ पंत और चेतेश्रर पुजारा ने जबरदस्त पारी खेली और अब हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर टिक गए हैं। खासकर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने गजब का धैर्य दिखाया है।
हनुमा विहारी जब बैटिंग के लिए आए तो पूरी तरह फिट थे लेकिन रन लेते वक्त वो चोटिल हो गए और उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस टेस्ट मैच में कई भारतीय खिलाड़ी पहले से ही चोटिल हो चुके हैं, ऐसे में हनुमा विहारी की इंजरी से लगा कि भारत का एक बल्लेबाज कम हो गया है और वो आगे बैटिंग नहीं कर पाएंगे।
हालांकि हनुमा विहारी ने जबरदस्त तरीके से बैटिंग की और दौड़ नहीं पाने के बावजूद वो क्रीज पर टिके रहे। हनुमा विहारी सिर्फ बॉल को डिफेंस करते रहे और एक-एक कर ओवर निकालते रहे। उन्होंने 100 से भी ज्यादा गेंदें खेल लीं लेकिन उनका स्कोर 10 रन से भी कम था। मैच बचाने के लिए वो रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर संघर्ष करते रहे। उनकी इस पारी की काफी तारीफ हुई।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर विवादों में फंसे स्टीव स्मिथ, पिच से छेड़छाड़ करते पाए गए