ट्विटर पर हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच जमकर हुई बहस, भारतीय गेंदबाज ने आमिर को याद दिलाया फिक्सिंग स्कैंडल

मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड टूर पर किया था फिक्सिंग
मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड टूर पर किया था फिक्सिंग

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद आमिर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को लेकर तंज कसा और हरभजन ने इसका करारा जवाब दिया। उन्होंने आमिर को उनका फिक्सिंग स्कैंडल याद दिलाया।

दरअसल मोहम्मद आमिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया जिसमें शाहिद अफरीदी ने हरभजन के खिलाफ चार छक्के लगाए थे। आमिर ने लिखा,

हरभजन सिंह यू-ट्यूब में बिजी थे लेकिन मैं आपकी बॉलिंग देख रहा था जब लाला ने आपको चार गेंद पर चार छक्के लगाए थे। हालांकि क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया।

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर को दिया करारा जवाब

वहीं हरभजन सिंह भी कहां चुप बैठने वाले थे और उन्होंने एक नहीं बल्कि दो वीडियो के जरिए मोहम्मद आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने आमिर को उनका फिक्सिंग स्कैंडल याद दिलाया और कहा कि आपने नो बॉल कैसे कर दिया था वो भी टेस्ट क्रिकेट में।

इसके अलावा हरभजन सिंह ने एक और वीडियो भी शेयर किया जब उन्होंने एशिया कप में मोहम्मद आमिर के खिलाफ ही जबरदस्त छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने लिखा,

अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस छक्के की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी। कोई नहीं होता है, जैसा आपने कहा कि ये क्रिकेट मैच है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को दुबई में खेले गए मुकाबले में हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी बयानबाजी हुई। ये पहली बार है जब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत मिली है। इससे पहले वो वनडे और टी20 मिलाकर कुल 12 बार भारतीय टीम से हारे थे।

Quick Links