'अगर वो IPL ऑक्शन में गए तो...'रोहित शर्मा को लेकर Mumbai Indians के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

Harbhajan Singh Big Statement On Rohit Sharma : आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर काफी बात हो रही है। रोहित शर्मा ऑक्शन में जाएंगे या नहीं, इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा के ऑक्शन में जाने के बाद कौन सी टीम उन्हें खरीद सकती है।

रोहित शर्मा को लेकर पिछले सीजन से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं। पिछले सीजन हार्दिक पांड्या को जब मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, तो उसके बाद से खबरें आईं थीं कि रोहित शर्मा खुश नहीं हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे कि मेरा यह लास्ट है। इससे अंदाजा लगाया कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को लेकर कह रहे हैं कि इस फ्रेंचाइजी के साथ उनका आखिरी सीजन है।

रोहित शर्मा के लिए लग सकती है महंगी बोली - हरभजन सिंह

वहीं हरभजन सिंह के मुताबिक अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में जाते हैं तो सबकी निगाहें इस चीज पर होंगी कि कौन सी टीम उन्हें खरीदने की कोशिश करती है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा को रिटेन किया जाता है या नहीं। अगर वो ऑक्शन पूल में जाते हैं तो फिर देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम उनके लिए बिड करती है। मुझे पूरा यकीन है कि उन लाइन्स के कई सारी टीमें इस बारे में सोच रही होंगी। रोहित शर्मा एक लीडर और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी शानदार हैं। वो टॉप क्वालिटी खिलाड़ी, टॉप क्वालिटी कप्तान और लीडर हैं। वो एक जबरदस्त मैच विनर हैं। यहां तक कि 37 साल की उम्र में भी काफी क्रिकेट उनके अंदर बचा हुआ है। अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में जाते हैं तो उनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को लेकर अभी तक किसी भी तरह से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। केवल कयास लगाए जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications