'भारतीय टीम डर रही है' वाले बयान पर हरभजन सिंह ने नजम सेठी को दिया करारा जवाब

India v Pakistan - Asia Cup
भारतीय टीम को लेकर आया बड़ा बयान

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan SIngh) ने पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के हालिया एक बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नजम सेठी ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान से डर रही है। इसको लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम कभी भी किसी से नहीं डरी है और पाकिस्तान को इससे पहले कई बार हराया है।

दरअसल एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं। हालांकि कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है। 10 सितंबर को इंडिया-पाकिस्तान मैच के दिन भी बरसात हो सकती है। ऐसे में खबरें आई थीं कि कोलंबो वाले मैचों को हंबनटोटा शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि बाद में खबर आई कि मैचों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और सारे मैच कोलंबो में ही होंगे।पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इसको लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा था और कहा था कि भारतीय टीम को हारने का डर है और इसी वजह से वो हंबनटोटा में नहीं जाना चाहते हैं।

भारत की टीम कभी भी किसी से नहीं डरी है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने नजम सेठी के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,

पता नहीं नजम सेठी इन दिनों कौन सा माल फूंक रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वो किस आधार पर ये बयान दे रहे थे कि पाकिस्तान फेवरिट थी या फिर भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलना नहीं चाहती है। कोई उन्हें रिकॉर्ड के बारे में बताए कि भारत ने उनको कितनी बार हराया है। ये बकवास बाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहती है क्योंकि भारत डर गया है। भारत कभी भी किसी से नहीं डरा है। मुझे नहीं पता कि ये सारी चीजें कहां से आ रही हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment