केएल राहुल को टेस्ट मैचों की उप कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें उप कप्तानी से हटा दिया गया है। केएल राहुल को टीम में तो रखा गया है लेकिन उप कप्तानी से उन्हें हाथ धोना पड़ा है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाएगा और इसी वजह से उन्हें उप कप्तानी से हटाया गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में भारत का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा, इसी वजह से चयनकर्ताओं ने आखिरी दो मुकाबलों के लिए स्क्वाड में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों के अंतर से तीन दिनों के अंदर ही हरा दिया था। कुछ ऐसा ही दबदबा दिल्ली में भी देखने को मिला और यहां भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने तीन दिनों के अंदर पटखनी दे दी। दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने में सफलता प्राप्त की।

एक जो बदलाव नजर आ रहा है, वो केएल राहुल को लेकर है। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन अब जो टीम घोषित हुई है, उसमें उनके नाम के आगे उप कप्तान नहीं लिखा है।

केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाएगा और इसी वजह से उन्हें उप कप्तानी से हटाया गया है। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि केएल राहुल को इसलिए उप कप्तानी से हटाया गया है क्योंकि शुभमन गिल को अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। शुभमन गिल वनडे और टी20 में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। वो सुपर हीरो बन चुके हैं और मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित तौर पर मौका मिलेगा। इसके अलावा केएल राहुल की अगर बात करें तो जिस तरह से दूसरी पारी में वो आउट हुए उससे पता चलता है कि वो खराब दौर से गुजर रहे हैं। वो एक बेहतरीन क्वालिटी वाले प्लेयर हैं लेकिन उनके आंकड़े और बेहतर हो सकते थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now