पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर पर निशाना साथा और कहा कि आमिर की इतनी औकात नहीं है कि मेरे जैसा इंसान उनसे बात करे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच जमकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई। आमिर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को लेकर तंज कसा और हरभजन ने इसका करारा जवाब दिया। उन्होंने आमिर को उनका फिक्सिंग स्कैंडल याद दिलाया।
मोहम्मद आमिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इंडिया और पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया जिसमें शाहिद अफरीदी ने हरभजन के खिलाफ चार छक्के लगाए थे।
वहीं हरभजन सिंह भी कहां चुप बैठने वाले थे और उन्होंने एक नहीं बल्कि दो वीडियो के जरिए मोहम्मद आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने आमिर को उनका फिक्सिंग स्कैंडल याद दिलाया और कहा कि आपने नो बॉल कैसे कर दिया था वो भी टेस्ट क्रिकेट में। इसके अलावा हरभजन सिंह ने एक और वीडियो भी शेयर किया जब उन्होंने एशिया कप में मोहम्मद आमिर के खिलाफ ही जबरदस्त छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर को जाहिल बताया
अब हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक बार फिर मोहम्मद आमिर के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,
अगर मैं इस दलदल में ज्यादा जाऊंगा तो खुद भी गंदा हो जाऊंगा। आमिर की इतनी "औकात" नहीं है कि या फिर उनका उतना लेवल नहीं है जहां पर मुझे उनसे बात करनी चाहिए। जितना ज्यादा मैं उनसे बात करूंगा वो मेरा ही अपमान होगा। मैं उनसे बात नहीं करना चाहता। वो कलंक का कारण हैं। जो काला दाग उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर लगाया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। जिस इंसान ने क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश, अपना ईमान और आत्म-सम्मान को दांव पर लगा दिया उसके बारे में क्या बात की जाए। मुझे आपके ट्वीट पर रिएक्ट करना ही नहीं चाहिए था क्योंकि आप जाहिल हो