CSK Probable retentions, IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच एक अलग तरह का ही उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेंगी। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
बता दें कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेन कर सकती हैं और RTM कार्ड का भी प्रयोग कर सकती हैं। फ्रेंचाइजी पांच कैप्ड (देसी और विदेशी) और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती हैं।
CSK के रिटेंशन को लेकर हरभजन सिंह ने दी अहम प्रतिक्रिया
सीएसके के संभावित रिटेंशन्स के संदर्भ में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि मेरे हिसाब से वे सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि धोनी खेलेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह उपलब्ध हैं, तो वह निश्चित रूप से रिटेंशन के लिए टीम की पहली पसंद होंगे, भले ही उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाए। उनके बाद, अगला चयन रवींद्र जडेजा और फिर रचिन रवींद्र का होगा। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वह भी निश्चित रूप से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होंगे।' इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का नाम भी लिया।
गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले नियमों की घोषणा पहले ही कर दी थी। सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर से पहले अपनी रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट बोर्ड को सौंपनी है। मेगा ऑक्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजी की पर्स मनी में भी इजाफा हुआ है। इस बार फ्रेंचाइजी की पर्स मनी 120 करोड़ रूपये तय की गई है। 2018 के बाद फिर से RTM कार्ड नियम की भी वापसी हुई है, जिसका फायदा फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन के दौरान मिलेगा। मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान भी जल्द हो सकता है।