RCB can target Rishabh Pant in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन 31 अक्टूबर शाम 5:30 बजे तक है। ऐसे में अब इसके लिए कुछ ही दिन रह गए हैं और इसी वजह से काफी तेजी से हलचल हो रही है। मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है, जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं। माना जा रहा है कि पंत इस बार दिल्ली की टीम का साथ छोड़ने के मूड में हैं और इसकी वजह से वह मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। ऐसे में पंत को टारगेट करने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल हो गया है।
ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स में नहीं बन रही बात
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स कप्तान के रूप में नहीं देख रही है, जो पिछले कुछ सीजन से नियमित रूप से इस भूमिका को निभा रहे हैं। जब पंत एक्सीडेंट के कारण सीजन से बाहर हुए थे तो डेविड वॉर्नर ने कमान संभाली थी लेकिन आईपीएल 2024 में एक बार फिर इसे विकेटकीपर-बल्लेबाज को कप्तानी मिल गई। हालांकि, इस बार डीसी के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है और अब हेड कोच भी बदल चुका है। इसी वजह से पंत को सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खिलाए जाने की चर्चा है लेकिन दूसरी तरफ ऋषभ लीडरशिप की भूमिका चाहते हैं। ऐसे में अगर दोनों में आपसी सहमति नहीं बनती है तो संभवतः पंत हमें मेगा ऑक्शन में दिख सकते हैं।
RCB क्यों कर सकती है ऋषभ पंत को टारगेट?
ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब की नजर होने की खबर आई थी और अब इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी जुड़ गई है। आरसीबी को दिनेश कार्तिक के संन्यास के कारण विकेटकीपर की तलाश है और पंत के आने से उनकी कप्तानी की समस्या भी खत्म हो सकती है, क्योंकि फाफ डू प्लेसी को रिलीज करने पर फ्रेंचाइजी को कप्तान भी चाहिए होगा। ऐसे में पंत इन दोनों ही जरूरतों को पूरा कर सकते हैं । हालांकि, पंत को हासिल करना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि कई अन्य टीमें भी ऐसे खिलाड़ी से आसानी से हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगी।