Harbhajan Singh Statement Gary Kirsten: पाकिस्तान टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जिससे टीम के फैंस काफी खुश हैं। अब पाकिस्तानी टीम का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा, जहां उसे वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम की भी घोषणा हो चुकी है। टीम की घोषणा होने के कुछ समय बाद पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह को पहले से उम्मीद थी कि कर्स्टन पाकिस्तान में जाकर सिर्फ अपना समय खराब करेंगे और ज्यादा दिन पद पर टिके नहीं रहेंगे।
वहीं, अब पाकिस्तानी फैन ने हरभजन सिंह की भविष्वाणी का लोहा मान लिया है। उस फैन ने भज्जी के लिए एक खास ट्वीट शेयर किया था, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, फैन ने एक हरभजन सिंह के बयान वाले आर्टिकल का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
हरभजन सिंह को पता था कि गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान में किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कर्स्टन एक विश्व स्तरीय कोच हैं, जिन्होंने भारत के साथ 2011 वर्ल्ड कप जीता था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई उनसे संपर्क करता है और क्या वह फिर से अवसर पर विचार करते हैं। भारत को अब उनकी अधिक आवश्यकता है।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते किया और दो हंसने वाली इमोजी लगाई।
बता दें कि कर्स्टन इसी साल अप्रैल में ही पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किए थे। उन्होंने 6 महीने के अंदर ही अपने पद को छोड़ने का फैसला लिया है। इसकी वजह के बारे में अगर बात करें, तो कर्स्टन के मुताबिक उनके और खिलाड़ियो की सोच आपस में मिलती नहीं है।
कर्स्टन भारत के उन कोच में से एक रहे हैं, जिन्हें भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कोई आईपीएल टीम कर्स्टन को आगामी सीजन के लिए हेड कोच की भूमिका सौंपती है या नहीं।