पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने चहल को गेंदबाजी विभाग का जोस बटलर (Jos Buttler) बताया और कहा कि इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इस सीजन कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किये हैं।
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया था। इसके बड़ा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में चहल को खरीदा। अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चहल ने इस सीजन अभी तक 26 विकेट चटकाए हैं और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके पास आज एक सफलता हासिल कर पर्पल कैप जीतने का सुनहरा मौका होगा।
रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतारेगी तो सभी की नजरें चहल पर भी होंगी।
वह स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं - हरभजन सिंह
स्पोर्ट्सकीड़ा पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को लेकर कहा,
युजवेंद्र चहल गेंदबाजी विभाग के जोस बटलर हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से मैच जीते हैं। मेरी राय में वह आईपीएल में एकमात्र धीमे गेंदबाज हैं जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हवा में धीरे गेंदबाजी कर रहे हैं, गेंद को स्पिन करा रहे हैं और बल्लेबाजों को क्रीज से बाहर आकर उनके पीछे जाने के लिए उकसा रहे हैं। अन्य स्पिनर तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और सिर्फ नाम के स्पिनर हैं। स्पिनरों को गेंद को स्पिन कराना होता है। वहीं आपको विकेट मिलेंगे।
हालाँकि लीग चरण में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले इस लीग स्पिनर को प्लेऑफ में सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्होंने क्वालीफ़ायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 32 रन दिए थे। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ क्वालीफ़ायर 2 में भी उन्होंने अपने स्पेल में 45 रन खर्च किये थे और कोई भी विकेट नहीं मिला था। हालाँकि टीम को उम्मीद होगी कि फाइनल मुकाबले में यह गेंदबाज विकेट चटकाए और टीम के लिए ट्रॉफी जीतने में मदद करे।