केएल राहुल के बचाव में आये हरभजन सिंह, भारतीय बल्लेबाज के लिए कही बड़ी बात 

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2 (Image - Getty)

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को करारा जवाब दिया है, जो भारत के टेस्ट उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की लगातार कड़ी आलोचना कर रहे हैं और उनके ऊपर अपने अलग-अलग विचार रख रहे हैं। हरभजन सिंह का मानना है कि हर क्रिकेटर अपने इंटरनेशनल करियर में ऐसे टाइम से गुजरता है।

आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले कई महीनों से बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह लगातार कई मैचों में फ्लॉप हुए हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें फैन्स और कई पूर्व क्रिकेटर्स की कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। राहुल जैसे ही कम स्कोर पर आउट होते हैं, सोशल मीडिया में उनके नाम की चर्चा होने लगती है। हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच केएल राहुल की वजह से ट्विटर पर तीखी बहसबाजी हुई थी।

हरभजन सिंह ने दिया केएल राहुल का साथ

अब इस मामले में पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपना पक्ष रखा है। हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,

क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वह अब भी एक टॉप प्लेयर है। वह काफी बढ़िया वापसी करेंगे। हम सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं। बुरे फॉर्म में चलने वाले, वह ना तो पहले खिलाड़ी हैं और ना ही आखिरी। इसलिए यह ना भूलें कि वह हमारे भारतीय खिलाड़ी हैं और भरोसा रखिये।

हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर फैन्स भी मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैन्स का मानना है कि हरभजन सिंह का कहना बिल्कुल सही है, हमें केएल राहुल की इतनी आलोचना नहीं करनी चाहिए। वहीं, एक दूसरा पक्ष कहता है कि केएल राहुल अगर अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में वापसी करनी चाहिए और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी जगह फिलहाल उन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए जो फॉर्म में हैं और अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications