भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बार फिर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मजाक उड़ाया है। इस बार उन्होंने खुद के और शोएब अख्तर के विकेटों की तुलना को लेकर प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ये नोंकझोंक हुई।दरअसल शोएब अख्तर और हरभजन सिंह दोनों ही इस वक्त यूएई में हैं। हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ आईपीएल का हिस्सा थे। वहीं शोएब अख्तर भी इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दुबई पहुंच चुके हैं।शोएब अख्तर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा,मैं जितना जानता हूं भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले हरभजन सिंह दुबई में चर्चा करने के लिए मौजूद हैं।Shoaib Akhtar@shoaib100mphWith Mr. I know it all @harbhajan_singh in Dubai for a pre discussion about the mother of all competitions. #Dubai #Pakistan #India #worldcup1:34 AM · Oct 17, 20218708327With Mr. I know it all @harbhajan_singh in Dubai for a pre discussion about the mother of all competitions. #Dubai #Pakistan #India #worldcup https://t.co/40VS5vEMqBवहीं हरभजन सिंह ने भी शोएब अख्तर के इस ट्वीट का जवाब दिया और कहा,जब आपके पास 400 प्लस टेस्ट विकेट हों तो निश्चित तौर पर आप उस प्लेयर से क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते हैं जिसके 200 विकेटों से भी कम हैं।Harbhajan Turbanator@harbhajan_singhWhen u have 400 plus test wickets am sure you know more about cricket then someone with less then 200 wickets 🤗 🤦🏻‍♂️ twitter.com/shoaib100mph/s…Shoaib Akhtar@shoaib100mphWith Mr. I know it all @harbhajan_singh in Dubai for a pre discussion about the mother of all competitions. #Dubai #Pakistan #India #worldcup9:33 AM · Oct 17, 20215019277With Mr. I know it all @harbhajan_singh in Dubai for a pre discussion about the mother of all competitions. #Dubai #Pakistan #India #worldcup https://t.co/40VS5vEMqBWhen u have 400 plus test wickets am sure you know more about cricket then someone with less then 200 wickets 🤗 🤦🏻‍♂️ twitter.com/shoaib100mph/s…भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगाआपको बता दें कि भारतीय टीम की अगर बात करें तो उनका पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को है और वो भी पाकिस्तान टीम के साथ है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है। 24 अक्टूबर को होने वाले इस महा-मुकाबले को लेकर अभी से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांच बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है और इस बार टीम की निगाहें जीत के सिक्सर पर होंगी। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है।