पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हरभजन सिंह इस्लाम कबूल करने वाले थे। इस पर हरभजन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इंजमाम उल हक को करारा जवाब दिया है। हरभजन सिंह के मुताबिक इंजमाम उल हक नशा करके ये बात बोल रहे हैं।
दरअसल इंजमाम उल हक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने हरभजन सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंजमाम उल हक ने इस वीडियो में कहा,
हम लोग मगरिब की नमाज पढ़ते थे और मौलाना हमसे बात करते थे। मैंने एक या दो दिन के बाद इंडिया से इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान को नमाज पढ़ने की दावत दी। इनके अलावा दो-चार और भी खिलाड़ी हमारे साथ आ जाते थे। वो खिलाड़ी नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बात सुनते थे। मुझसे एक दिन हरभजन सिंह ने कहा कि मेरा दिल करता है कि मैं मौलाना की बात मान लूं। मैंने कहा कि मान लो फिर क्या मुश्किल है। इस पर हरभजन ने कहा कि तुम्हें देखकर रुक जाता है। उन्होंने कहा कि तुम्हारी जिंदगी उस तरह की नहीं है।
इंजमाम उल हक को हरभजन सिंह ने दिया जबरदस्त जवाब
वहीं इंजमाम उल हक का ये वीडियो सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है ? मुझे भारतीय और सिख होने पर गर्व है। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।
आपको बता दें कि इंजमाम उल हक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को इस्लाम कबूल करने की दावत दी थी। उन्होंने बताया कि किस तरह से मोहम्मद यूसुफ ने ब्रायन लारा को दावत पर बुलाया था और उसके बाद उनसे इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था।