कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में ध्यान दिलाया कि कैसे एमएस धोनी (MS Dhoni) का पूरा ध्यान चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाने पर लगा हुआ है।
हरभजन सिंह ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए यह बयान दिया। हरभजन ने कहा कि एमएस धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि वो सफल होते हुए सीजन का अंत करें।
हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी इस समय अपने मेंटर अवतार में हैं। वह इस समय कप्तानी की भूमिका में है और मेरा मानना है कि उनका पूरा ध्यान टीम के लिए चैंपियनशिप जीतने पर लगा है। यह तय नहीं है कि वो अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। इसलिए वह उच्च दर्जे पर सीजन का अंत करना चाहेंगे।'
एमएस धोनी की टीम के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने कहा कि एमएस धोनी की टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उनकी टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं। सिंह का मानना है कि सीएसके के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं और जब भी आपका उनसे मुकाबला होगा तो तगड़ा मुकाबला होना तय है।
41 साल के हरभजन सिंह ने कहा कि चेन्नई और मुंबई के खिलाफ आईपीएल में जीत दर्ज करना सकारात्मक पहलु है। उन्होंने साथ ही कहा कि कोलकाता की टीम सात में से छह मैच जीतने की कोशिश में जुटी है ताकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सके।
हरभजन सिंह ने कहा, 'एमएस धोनी की टीम का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि उनके पास अधिकांश शानदार टीम होती है। सीएसके के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं तो उनके खिलाफ मुकाबले काफी करीबी होते हैं। अगर केकेआर को सीएसके और मुंबई को हराना है तो उन्हें चैंपियंस जैसे खेलना होगा।'
बता दें कि हरभजन सिंह को आईपीएल 2021 के पहले हाफ में तीन मैच खेलने का मौका मिला था। इन तीनों मैचों में हरभजन सिंह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे। अब हरभजन सिंह को उम्मीद होगी कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अगर मौका मिले तो वो अपनी काबिलियत दिखा सकें।