भारतीय टीम बहुत बड़ी गलती कर रही है...दो खिलाड़ियों के चयन को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने जताई नाराजगी

वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन को लेकर आई प्रतिक्रिया
वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन को लेकर आई प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दो ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन का चयन किया गया है। इन दोनों में से किसी एक प्लेयर को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का चयन नहीं होना चाहिए था। उनके मुताबिक टीम अपनी एक गलती को छुपाने के लिए एक दूसरी गलती कर रही है।

दरअसल भारतीय टीम का जब ऐलान हुआ था तो उसमें किसी ऑफ स्पिनर का चयन नहीं किया गया था। हालांकि एशिया कप के दौरान जब अक्षर पटेल चोटिल हुए तो फिर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अश्विन भी टीम में आ गए हैं।

इतने ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं थी - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक वर्ल्ड कप से ठीक पहले इतने ज्यादा फेरबदल करना सही नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

वॉशिंगटन सुंदर जो एशिया कप की टीम में पहले नहीं थे उन्हें बाद में बुला लिया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अश्विन को भी टीम में शामिल कर लिया गया। इससे यही लगता है कि अब भारतीय टीम एक ऑफ स्पिनर की तलाश कर रही है। उन्हें शायद अपनी गलती का एहसास हो गया है कि ऑफ स्पिनर टीम में नहीं था और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हमारे गेंदबाज दिक्कत में आ सकते हैं। लेकिन इतना सारा बदलाव करने की क्या जरूरत है। ये चीज मेरी समझ से बाहर है। टीम अपनी एक गलती को सुधारने के लिए दूसरी गलती करने जा रही है।
प्लेइंग इलेवन में आप तीन स्पिनर एकसाथ कभी नहीं सेलेक्ट करेंगे। ज्यादातर आप दो ही स्पिनर को चुनेंगे। रविंद्र जडेजा निश्चित तौर पर खेलने वाले हैं और दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। उनको अभी कोई नहीं हटा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now