T20 World Cup के लिए भारतीय टीम आई सामने, दिग्गज ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Neeraj
हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम (Photos: X)
हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम (Photos: X)

Indian Team for T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इससे पहले कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इरफान पठान और अंबाती रायडू के बाद अब हरभजन सिंह ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अपनी पसंदीदा टीम चुनी है। इसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। हरभजन ने संजू सैमसन, ऋषभ पंत और अनकैप्ड तेज गेंदबाज मयंक यादव को टीम में शामिल किया है।

स्टार स्पोर्ट्स के वीजा टू वर्ल्ड कप शो में हरभजन सिंह ने उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताये, जो उनके हिसाब से आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्क्वाड में होने चाहिए।

दाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर्स के तौर पर चुना है, जबकि विराट कोहली को नंबर तीन जगह दी है। इसके अलावा नंबर 4 पर हरभजन की पसंद श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव बने हैं।

वहीं, इस टीम में भज्जी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी चुना है, जबकि युवा फिनिशर रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे। ऑलराउंडर के तौर पर हरभजन की पसंद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा बने हैं।

पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को मुख्य स्पिन गेंदबाजों के तौर पर चुना है। वहीं, भज्जी ने तेज गेंदबाजी आक्रामण के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मयंक यादव पर भरोसा जताया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 से 29 जून के बीच में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।

Quick Links