ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए चुनी गई टीम में तिलक वर्मा को किया गया शामिल, पूर्व क्रिकेटर ने प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को भी शामिल किया है और इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी जगह दी है। हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिए काफी अहम है। भारत ने पहले दो मैचों के लिए अपने कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल पहले दो मैचों में कप्तानी करेंगे और रविंद्र जडेजा उप कप्तान होंगे।

हरभजन सिंह ने ओपनर के तौर पर इशान किशन और शुभमन गिल का चयन किया है और ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। विराट कोहली पहले दो मैचों के लिए रेस्ट पर हैं, इसलिए हरभजन ने तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को रखा है। वहीं चौथे नंबर पर कप्तान केएल राहुल का चयन किया है। इसके बाद उन्होंने पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा और छठे पायदान पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया है।

रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को दो स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह ने शामिल किया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अपने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। वहीं तीन तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का चयन किया है। प्रसिद्ध कृष्णा को उन्होंने नहीं शामिल किया है।

पहले वनडे के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

App download animated image Get the free App now