कौन है इस वक्त टी20 का सबसे बेस्ट प्लेयर? हरभजन सिंह का बड़ा बयान; ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का नहीं लिया नाम

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
हरभजन सिंह ने बेस्ट टी20 प्लेयर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Harbhajan Singh Names Current Best T20 Player : पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट टी20 प्लेयर के बारे में बताया है। हरभजन सिंह ने बताया कि इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ी कौन है। चौंकाने वाली बात यह है कि हरभजन सिंह ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बेस्ट टी20 प्लेयर नहीं बताया है जो इस वक्त काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज को बेस्ट टी20 बैटर बताया है।

Ad

हरभजन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को इस वक्त दुनिया में सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज बताया है। हरभजन सिंह का यह बयान सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद आया है। निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की और इसी वजह से हरभजन सिंह ने उन्हें इस समय का बेस्ट टी20 प्लेयर बताया है।

हरभजन सिंह ने निकोलस पूरन को बताया बेस्ट टी20 प्लेयर

निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने मात्र 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकोलस पूरन ने कितनी तूफानी बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन ने सिर्फ 26 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद हरभजन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर पूरन को वर्तमान समय का बेस्ट टी20 प्लेयर बताया।

Ad

निकोलस पूरन की अगर बात करें तो वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अभी तक आईपीएल में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली हैं। निकोलस पूरन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो फिर मैच को एकतरफा कर देते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications