Harbhajan Singh reveals actor name for his biopic: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था लेकिन वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग में अभी भी अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं। इसके अलावा, भज्जी को कमेंट्री करते हुए भी देखा जाता है। वहीं क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
वहीं हरभजन सिंह को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि जल्द ही उनकी बायोपिक बनने वाली है। हरभजन सिंह की बायोपिक को लेकर मेकर्स कई दिनों से चर्चा कर रहे थे। वहीं हरभजन ने अब बताया है कि वह किस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहेंगे।
हरभजन सिंह ने इस अभिनेता को अपनी बायोपिक में देखने की जताई इच्छा
हाल ही में हरभजन सिंह और गीता बसरा इंस्टैंट बॉलीवुड के इंटरव्यू का हिस्सा बने। इस इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह और गीता बसरा से कई सवाल जवाब किए गए। वहीं जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि आप अपनी बायोपिक में किस अभिनेता को देखना चाहेंगे। तो उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म में बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल को देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, "यह बायोपिक बनेगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कब होगी। लेकिन एक या दो अच्छी कहानियां हैं जिन्हें मैं दुनिया के सामने लाना चाहूंगा। इसलिए मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूंगा।”
विक्की कौशल प्रॉपर पंजाबी बोलते हैं...
जब गीता बसरा से पूछा गया कि सिर्फ विक्की कौशल ही क्यों? तो उन्होंने कहा कि विक्की सबसे पहले पंजाबी हैं और वह प्रॉपर पंजाबी, पिंडवाली बोलता है। यह काफी बहुमुखी है। गीता बसरा ने आगे कहा कि विक्की में किरदार में ढलने की प्रतिभा है।
क्रिकेट जगत में कई क्रिकेटर्स की बायोपिक बन चुकी है। इन सब में सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक हिट रही थी। धोनी की बायोपिक में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने भूमिका निभाई थी। वहीं पिछले काफी समय से पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक पर चर्चा हो रही थी। ऐसे में फैंस को युवराज सिंह के साथ-साथ जल्द ही हरभजन सिंह की भी बायोपिक देखने को मिलेगी।