हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी को क्या दिया था पहला गिफ्ट? गीता बसरा ने पूरा प्लान कर दिया था फेल 

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/harbhajan3)

Harbhajan Singh instagram story Kapil Sharma show: भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह हाल ही में अपनी पत्नी गीता बसरा संग द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। विश्व कप 2024 की टीम हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनी थी। जिसमें सभी क्रिकेटर्स ने एक- दूसरे की पोल खोली थी। दर्शक भी इस शो को खूब एंजॉय करते हैं। कपिल शर्मा के साथ- साथ फैंस ने भी क्रिकेटर्स से मजेदार सवाल पूछे। वहीं कपिल शर्मा ने हरभजन सिंह से एक खास सवाल किया।

Ad

हरभजन सिंह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी वाइफ गीता बसरा संग देश के सबसे बड़े कॉमेडी शो द् ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। दोनों कपल से कपिल शर्मा ने खूब मजेदार सवाल किए, फैंस ने भी अपने फेवरेट क्रिकेटर से सवाल किए। इस दौरान कपिल शर्मा ने हरभजन सिंह से उनकी और गीता बसरा की शादी से पहले का एक सवाल किया कि आपने भाभी को सबसे पहला गिफ्ट क्या दिया था।

हरभजन सिंह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/harbhajan3)
हरभजन सिंह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/harbhajan3)

इस पर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने गीता बसरा को सबसे पहला गिफ्ट अपने क्रिकेट मैच के दो टिकट दिए थे। हरभजन को लगा था कि गीता मैच देखने आएंगी, लेकिन वह नहीं आईं। हरभजन बताते हैं कि मैं बार- बार पलटकर देख रहा था कि गीता आएंगी लेकिन उन्होंने अपनी जगह अपने ड्राइवर मैच देखने भेजा था, लेकिन ड्राइवर वीआईपी लाउंज में था। गीता ने कहा था कि ड्राइवर नहीं था, उनका दोस्त था। यह सुन वहां मौजूद सभी लोग हसंने लगते हैं। हरभजन ने गीता को पहली बार 'वो अजनबी' म्यूज़िक वीडियो में देखा था। गीता को देखते ही हरभजन सिंह अपना दिल हार गए थे, पहली नजर में ही उन्हें गीता बसरा से प्यार हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications