खराब फॉर्म को लेकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की हो रही आलोचना को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पुजारा की आलोचना पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उनको लगातार इस तरह से निशाने पर नहीं लिया जाना चाहिए।
दरअसल चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे और इसी वजह से श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट जाकर खेला वहां पर काफी रन बनाए। पुजारा ने पांच मैचों में 720 रन बनाए और इस दौरान कई जबरदस्त शतक भी लगाए। उन्होंने कुल चार शतक लगाए जिसमें से दो दोहरे शतक थे। इसी वजह से उन्हें एक बार फिर बर्मिंघम टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम में शामिल किया गया है।
पुजारा के ऊपर हमेशा तलवार लटकती रहती है - हरभजन सिंह
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'पुजारा ने हमेशा बल्ले से अपना योगदान दिया है। जब हम ऑस्ट्रेलिया में जीते थे तो उसमें पुजारा का काफी बड़ा योगदान था। यहां तक कि इंग्लैंड में भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से पारी को संवारा था और नई गेंद को खेलने की जिम्मेदारी उठाई थी। हालांकि उनके ऊपर हमेशा तलवार लटकती रही। हमेशा ऐसा लगता था कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। मेरे हिसाब से ये सही नहीं था।'
काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भी हरभजन सिंह ने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी बात है कि पुजारा ने लगातार क्रिकेट खेलना जारी रखा। उन्होंने आगे कहा 'लगातार क्रिकेट खेलना जरूरी है जो पुजारा ने किया। इंग्लिश कंडीशंस में उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से खेला। काउंटी क्रिकेट में गेंदबाज भले ही उस स्तर के ना हों लेकिन कई बेहतरीन गेंदबाज वहां पर होते हैं। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा फॉर्म दिखाया।'